कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कल्ला ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह हुआ स्वागत

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कल्ला ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह हुआ स्वागत

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ.बीडी कल्ला ने सोमवार को सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान लोगों ने अभार स्नेह और समर्थन दिया। डॉ.कल्ला जब जनता के बीच पहुंचे, तो लोगों ने उत्साह के साथ समर्थन किया। जगह-जगह पर डॉ.कल्ला का स्वागत किया। डॉ.बीड़ी कल्ला ने आज रांगड़ी चौक,बागड़ी मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, पूगल रोड, बंगला नगर, हनुमान मंदिर, गोकुल सर्किल, ्रकरमीसर, बिस्सा चौक, गोलूजी बागेची, कोठारी अस्पताल के समीप, नंदू महाराज की प्रतिमा स्थल के पीछे, कुम्हारों का मोहल्ला, गंगाशहर, रामनगर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, पुण्यानंदजी आश्रम के सामने, गोपेश्वर बस्ती, नोखा रोड सहित क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के निवासियों ने डॉ. कल्ला का साथ स्वागत किया। इस दौरान डॉ. कल्ला का कई स्थानों पर सम्मान किया गया। मुरलीधर क्षेत्र में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यहां पर सुंदरकांड पाठ के आयोजन में शामिल हुए। नत्थूसर गेट बाहर गोकुल सर्किल पर महर्षि अकादमी के तत्वावधान में सम्मान किया गया। बिस्सा चौक में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें मोहल्लेवासी शामिल हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |