बीकानेर पूर्व में कांग्रेस अपना पुराना वादा कर सकती है पूरा

बीकानेर पूर्व में कांग्रेस अपना पुराना वादा कर सकती है पूरा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पूर्व सीट पर जहां बीजेपी अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, वहीं दूसरी और कांग्रेस यहां अपना प्रत्याशी के नाम को होल्ड कर रखा है। सूत्रों के अनुसार बीकानेर पूर्व में कांग्रेस से दावेदारों की लंबी फेहरियस्त है, लेकिन यहां कांग्रेस अपना पुराना वादा भी पूरा कर सकती है। संभावना यह जताई जा रही है कि बीकानेर पूर्व में कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाकर 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान किए वादे को पूरा कर सकती है। हालांकि यह वादा कांग्रेस द्वारा अपने कार्यकाल में यशपाल को यूआईटी चेयरमैन बनाकर पूरा करने वाली थी, लेकिन कहीं कारणों की चलते ऐसा नहीं हो पाया। सूत्र बताते है कि यशपाल को यूआईटी चेयरमैन नहीं बना पाने की स्थित में आलाकमान द्वारा यह भी बात कही गई थी वे तैयार रहे उन्हें बीकानेर पूर्व से टिकट भी दिया जा सकता है। यही कारण है कि यशपाल गहलोत ने कांग्रेस के सत्ता कार्यकाल में अपनी संतुलित राजनीति को अधिक महत्व दिया, कहीं कोई विरोध या नाराजगी जैसे भाव उनमें नहीं दिखाई दिए। हालांकि बीच में बीकानेर पश्चिम विधायक व मंत्री से थोड़ी नाराजगी देखने को मिली, लेकिन उसके बाद कई दफा दोनों साथ दिखाई दिए तब से इस नाराजगी को भुला सा दिया। सूत्र बताते है कि अब आलाकमान चाहता है कि वह अपने पुराने वादे को करे। ऐसे में संभावना यह अधिक जताई जा हो रही है कि कांग्रेस बीकानेर पूर्व में यशपाल गहलोत को अपना प्रत्याशी बना सकती है। वैसे यहां टिकट की दौड़ में एक दर्जन से अधिक नेता है। जिनमें बड़े चेहरे भी शामिल है। ऐसे में पार्टी फिलहाल यहां डेमेज कंट्रोल करने में जुटी हुई है ताकि प्रत्याशी की घोषणा के बाद यहां किसी प्रकार का विरोध देखने को नहीं मिले।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |