कांग्रेस शांत: आज मोदी व कल नड्डा का रोड शो, परसों योगी की जनसभा

कांग्रेस शांत: आज मोदी व कल नड्डा का रोड शो, परसों योगी की जनसभा

बीकानेर। हेलीकॉप्टर से 21 नवम्बर को दोपहर 2.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ आएंगे और रोड शो करने के बाद वापस चले जाएंगे। उधर, नोखा में 22 को योगी की सभा की तैयारी जोर-शोर से चल ही रही है।
जिले में भाजपा का प्रचार अब आक्रामक हो गया है। सोमवार को जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा सीट पर रोड शो करेंगे। वहीं मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़्डा श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इसके अगले दिन नोखा विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा रखी गई है।
मोदी जूनागढ़ से गोकुल सर्किल बीकानेर में रोड शो करेंगे। नड्डा श्रीडूंगरगढ़ में घुमचक्कर से नगर पालिका क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर तक रोड शो करेंगे। हेलीकॉप्टर से 21 नवम्बर को दोपहर 2.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ आएंगे और रोड शो करने के बाद वापस चले जाएंगे।
उधर, नोखा में 22 को योगी की सभा की तैयारी जोर-शोर से चल ही रही है। इन सबके सामने कांग्रेस का प्रचार अभियान कमजोर नजर आ रहा है। जिले में अभी तक किसी भी राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता की सभा या रोड शो नहीं हुआ है। दो दिन से तो प्रदेश स्तरीय नेता भी संभालने नहीं आए है। ऐसे में प्रत्याशी खुद ही प्रचार के लिए जूझ रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |