
पेट्रोल-डीजल-गैस कीमतें बढ़ने पर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने






पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी पर राजस्थान कांग्रेस सरकार और बीजेपी आमने-सामने हो गए हैं। करीब 5 महीने के बाद रसोई गैस की कीमतें 50 रुपए प्रति सिलेण्डर और पेट्रोल-डीजल 80 पैसे प्रतिलीटर बढ़ी हैं। राजधानी जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.94 रुपए और डीजल की कीमत 91.53 रुपए प्रति लीटर हो गई है। घरेलू LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903.50 से बढ़कर 953.50 रुपए हो गई है।
प्रदेश की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू होकर कहा- यह भारत सरकार की तानाशाही है कि बिना जनता के हितों को सोचे-समझे लगातार महंगाई को दिन-ब-दिन बढ़ाए जा रही है। प्रधानमंत्री अगर राजस्थान के मुख्यमंत्री से प्रेरणा ले लें, तो जनता का भला कर सकते हैं। उन्हें तो नए-नए फंडे करने का शौक है। जनता से कोई लेना-देना नहीं है। दूसरी तरफ बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने पलटवार करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार को पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा राजस्थान सरकार पड़ोसी राज्यों के मुकाबले वैट की बहुत ज्यादा वसूली करती है। इस कारण राजस्थान में पेट्रोलियम महंगा है।


