Gold Silver

कांग्रेस ने घोषित की इलेक्शन कमेटी, बीकानेर के ये दो नेता शामिल

खुलासा न्यूज, बीकानेर/जुलाई। कांग्रेस ने राजस्थान के लिए इलेक्शन कमेटी की घोषणा कर दी है। इस समिति का अध्यक्ष पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को बनाया गया है, जबकि इसमें कुल 29 सदस्यों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी इस कमेटी के सदस्य हैं। इसके साथ ही बीकानेर से भी इस लिस्ट में दो नेताओं को शामिल किया गया है। जिनमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वर्तमान में सरकार में मंत्री रामेश्वर लाल डूडी और गोविंदराम मेघवाल को शामिल किया गया है। साथ ही जितेन्द्र सिंह, रघुवीर मीणा, मोहन प्रकाश, डॉ. रघु शर्मा, हरीश चौधरी, लालचंद कटारिया, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, रमेश चन्द्र मीणा, उदयलाल अंजाना, प्रताप सिंह खाचरियावास, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, शंकुतला रावत, मुरारीलाल मीणा, अशोक चांदना, राजेन्द्र यादव, सुखराम विश्रोई, नीरज डांगी, धीरज गुर्जर, जुबेर खान, ललित तुनेवाल को शामिल किया गया है।

Join Whatsapp 26