
राफेल डील पर कांग्रेस फिर एक्टिव:राहुल का आरोप- जांच से बचना चाहते हैं मोदी






राफेल डील को लेकर कांग्रेस एक बार फिर अटैकिंग मोड पर आ गई है। राहुल गांधी ने रविवार को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने पूछा कि जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की जांच से मोदी क्यों बचना चाहते हैं? उन्होंने चार ऑप्शन भी दिए।
1. मोदी को अपराध बोध है।
2. वो अपने मित्रों को बचाना चाहते हैं।
3. जेपीसी को राज्यसभा सीट नहीं चाहिए।
4. ये सभी विकल्प सही हैं।
राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है, एक व्यक्ति का आधा चेहरा है और जिसकी दाढ़ी में राफेल की फोटो है। राहुल ने लिखा है, चोर की दाढ़ी…। राहुल ने किसी का नाम तो यहां पर नहीं लिखा है। पर साफ दिख रहा है कि राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी दिखाई है।
कांग्रेस ने कहा- फ्रांस ने जांच के आदेश दिए, दिल्ली चुप क्यों?
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि 59 हजार करोड़ की राफेल डील में मोदी JPC की जांच से क्यों बचना चाहते हैं। फ्रांस सरकार ने राफेल डील में भ्रष्टाचार, लोगों को प्रभावित करना, मनी लॉन्ड्रिंग और फेवरटिज्म जैसे आरोपों की जांच के लिए एक जज को अपॉइंट किया है। पूरी दुनिया और पूरा देश नई दिल्ली की तरफ देख रहा है। वो चुप क्यों हैं?


