Gold Silver

लूणकरणसर में घर-घर के आगे लगेगी बेटी के नाम की पट्टी का बधाई संदेश

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। जिले भर में मनाया गया बेटियों का जन्म उत्सव।शक्ति अभियान के तहत आयोजित हुआ एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम कार्यक्रम घर घर के आगे लगेगी बेटी के नाम की पट्टी का बधाई संदेश सौंपा। लुणकरनसर उपखंड स्तर पर कार्यक्रम जन्मोत्सव मंगलवार में मनाया गया पंचायत समिति सभागार में। एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लूणकरणसर उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा थे कार्यक्रम में। जिसमें बेटी जन्म पर खुशियां मनाई गई और इन बेटियों के परिजनों को सहजन फली का पौधा जिला कलेक्टर का बधाई संदेश दिया गया। उपखंड अधिकारी ने कहा जन्म के समय घटता लिंगानुपात और किशोरियों में खून की कमी चिंताजनक है। तहसीलदार रामनाथ शर्मा ने कहा बेटी जन्म को प्रस्थान और इन्हें आगे बढ़ने के लिए बेहतर वातावरण मिले यह जिले में शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। लुणकनसर पंचायत समिति विकास अधिकारी शीला देवी ने कहा बेटे और बेटी में किसी प्रकार का भेद नहीं हो तथा दोनों को आगे बढ़ने की समान अवसर मिले जिससे क्षेत्र की बेटियां भी अच्छा मुकाम हासिल कर सके। बेटियां सुपोषित और स्वस्थ हो अभियान के तहत ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। महिला बाल विकास अधिकारी निर्मला दुबे ने कहाशक्ति अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में स्कूलों में आई एम शक्ति कॉर्नर एवं वॉल बनाए जा रहे हैं।आंगनबाड़ी केंद्रों में और स्कूलों में गुड टच बैड टच तथा महावारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में बताया जा रहा है। इस रखना में किशोरियों को एनीमिया मुक्त बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान नवजात बेटियों की माताओं को उपखंडअधिकारी तहसीलदार लूणकरणसर पंचायत समिति विकास अधिकारी और महिला बाल विकास अधिकारी ने सहजन फली का पौधा बधाई संदेश भेंट किया। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साथीन उपस्थित थी।

Join Whatsapp 26