
केरल के पुलिस महानिदेशक ऋषि राज सिंह का अभिनन्दन






खुलासा न्यूज,बीकानेर। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में पूर्व छात्र एवं 1985 बैच के आईपीएस ऋषिराज सिंह का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि ऋषिराज डूंगर महाविद्यालय के पूर्व छात्र हैं एवं वर्तमान में केरल में पुलिस महानिदेश जेल के पद पर कार्यरत हैं। बीकानेर पधारने पर शुक्रवार को उनको महाविद्यालय के प्रताप सभागार में भावभीना अभिनन्दन किया गया। डॉ. सिंह ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य एवं कॉलेज एल्युमनाई की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा तोमर, सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित, डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, छात्र नेता श्री कृष्ण गोदारा, श्रीरामनिवास कूकणा सहित अनेक संकाय सदस्यों ने श्री ऋषिराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया।अपने ओजस्वी उद्बोधन में पुलिस महानिदेशक ने बताया कि डूंगर कॉलेज में गुरू शिष्य संबंधों का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होनें केरल राज्य में कोरोना नियंत्रण में ट्रेंसिंग, ट्रेकिंग एवं ट्रीटमेन्ट पद्धति का विशेष रूप से उल्लेख किया। ऋषिराज ने स्कूलों और कॉलेजों में ड्रग्स के सेवन की बढ़ती प्रवृति पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए इसके रोकथाम हेतु एनएसएस एवं एनसीसी के कैडेट्स से विशेष सहयोग करने की अपील की। उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेण में आज भी महिला अशिक्षा एक गम्भीर समस्या है जिसमें भी एनएसएस स्वयं सेवकों को महती भूमिका निभानी होगी। कॉलेज प्राचार्य से अपील करते हुए श्री ऋषिराज सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के बीच उपस्थित रहकर समस्याओं का सही अर्थों में निवारण हो सकता है। ऋषिराज ने केरल राज्य में शिक्षा के विकास को एक उदाहरण के रूप में लेने का आह्वान किया। उन्होनें कहा कि केरल में आज भी लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या अधिक है। छात्राओं से सीधे संवाद करते हुए उन्होनें कहा कि आज जरूरत है कि महिलायें स्वयं अपनी सुरक्षा करने से परहेज नहीं करें। उन्हानें कॉलेज प्राचार्य से महिला सुरक्षा संबंधी उपायों पर और अधिक कार्य करने की अपील की।छात्र नेता कृष्ण गोदारा ने इस अवसर पर कहा कि डूंगर कॉलेज के विद्यार्थी ऋषिराज के बताये गये मार्ग पर चलने का हर सम्भव प्रयास करेगें।डूंगर कॉलेज एल्युमनाई समिति की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा तोमर ने इस अवसर पर ऋषिराज को केरल के सिंघम की संज्ञा दी। सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ. विक्रमजीत, डॉ. बबीता जैन, डॉ. जयशंकर आचार्य, डॉ. सत्यनारायण जाटोलिया, डॉ. सुरेन्द्र पाल मेघ सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।


