Gold Silver

विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर मांझू का धारणिया निवास पर अभिनंदन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सरंक्षक चौ.कुलदीप बिश्नोई के द्वारा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रामस्वरूप मांझू को नियुक्त करने पर बीकानेर में राजाराम धारणिया निवास व्यास कॉलोनी में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में राजाराम धारणिया ने शॉल व साफा पहनाकर मांझू का अभिनंदन किया। स्वागत समारोह में बलवंत सिंह धारणिया(पूर्व ए.डी.एम), वेद कड़वासरा,रंगलाल(अध्यक्ष सेवकदल),दलवीर बिश्नोई, संदीप कड़वासरा(सरपंच गिलवाला),विनोद धारणिया(पूर्व महासचिव अ.भा.बि.महा.),भूप तर्ड,प्रवीण लखासर(जिला अध्यक्ष टाईगर फ़ोर्स हनुमानगढ़),मुकेश गोदारा आदि उपस्तिथ रहे। समारोह में रामचंद्र धारणिया,रामकिशन धारणिया,रामरतन धारणिया,अरविंद धारणिया ने मांझू का माल्यार्पण कर स्वागत किया व सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Whatsapp 26