
डॉ. जोशी का बोम सदस्य बनने पर अभिनंदन





बीकानेर। राजस्थान कॉलेज एसोसिएशन द्वारा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में डॉ. अन्नत जोशी को राज्य सरकार द्वारा बोम मेम्बर मनोनीति करने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन डागा चौक स्थित कॉमर्स जोन में किया गया। आरसीए के सचिव डॉ. मुकेश हर्ष ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी कन्हैयालाल कल्ला रहे। जबकि अध्यक्षता डॉ. अजय जोशी ने की। विशिष्ट अतिथि एमजीएस यूनिवर्सिटी के उप-कुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा तथा कॉमर्स जोन के बलाराम पुरोहित थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ अशोक व्यास, डॉ. उमेश पुरोहित ने भी विचार रखे। समारोह में डॉ. राजशेखर पुरोहित, डॉ. राजेन्द्र जोशी,डॉ. राजेन्द्र श्रीमाली,डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. मनीष मोदी,डॉ. चन्द्रशेखर सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |