रविशेखर मेघवाल को श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री बनाये जाने पर बधाई दी - Khulasa Online रविशेखर मेघवाल को श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री बनाये जाने पर बधाई दी - Khulasa Online

रविशेखर मेघवाल को श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री बनाये जाने पर बधाई दी

बीकानेर। सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में श्री रविशेखर मेघवाल को श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ में राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्ति मिलने पर शहर व देहात से बड़ी संख्या में लोग बधाई और शुभकामनाऐं देने पहुचें। आज सासंद सेवा केन्द्र पहुचें कई सामाजिक संगठनों ने श्री रविशेखर मेघवाल को महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संगठन में राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी मिलने पर माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही एक-दुसरे का मुंह मीठा करवाते हुए शुभकामनाएं दी। श्री रविशेखर मेघवाल ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए बताया की वो हमेशा से ही एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के जुडे हुए विभिन्न सामाजिक कार्यो में हमेशा लगे रहते है। जिसकी बदौलत मुझे कल ही जानकारी प्राप्त हुई की श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ संगठन में मुझे राष्ट्रीय महामंत्री का दायित्व मिला है। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की 2021 में दिल्ली में आयोजित श्री गुरू रविदास महापीठ राष्ट्रीय अधिवेशन में हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ जी कोविंद खुद शामिल हुए थे, यह संगठन देश-दुनिया के रविदास समाज के लाखों लोगो के समूह का सामाजिक संगठन है, जिसके सभी रविदासी समाज के प्रमुखगण जिनमें कई देशों के केन्द्रीय व राज्य स्तर पर मंत्रीगणों, लोकसभा-राज्यसभा के संसद सदस्यो, विधानसभा सदस्यों केन्द्रीय व राज्य स्तर पर कार्यरत अधिकारीगणों तथा बुद्धिजीवीगणों, पत्रकारो-अधिवक्ताओं, सेवानिवृत अधिकारियों-कर्मचारियों, शिक्षाविदों युवा छात्रगणों आदि का समूह समायोजित है। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया श्री गुरू रविदास जी किसी एक जाति या सम्प्रदाय के गुरू नही थे अपितु सम्पूर्ण मानव जाति के पथ प्रदर्शक थे। संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज ने सामाजिक परिर्वतन एवं मानवता के विकास के लिए जो अलख जगाई उसकी रोशनी आज भी हमारे समाज का पथ-प्रदर्शन कर रही है। उनकी शिक्षाओं, विचारों को आज प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है क्योकि उनकी वाणी आदर्श और शिक्षाऐं आज भी अजर-अमर है और सदा मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत भी रहेगी। श्री रविशेखर मेघवाल ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहां की संगठन में मुझे राष्ट्रीय स्तर का जो महत्वपूर्ण दायित्व दिया है उस दायित्व को अपना धर्म और कर्तव्य समझते हुए संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के उपदेशों को जन-जन तक पहुचाकर समाज को एकता के सूत्र में बाधने का पुरा प्रयास करूगा। आज बधाई देने पहुचें भाजपा नेता टेडी बन्ना, सीआर चैधरी, श्री मोहन कस्वां, श्री शिखर चंद डागा, प्रकाश बारूपाल, राज कड़ेला, श्रीचंद खीचड़, श्री दीपक यादव, श्री पवन सुथार, श्री बजरंग सोखल के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26