बीकानेर में वीकेंड कर्फ्यू को लेकर रहा असमंजस, खाली रहे बाजार

बीकानेर में वीकेंड कर्फ्यू को लेकर रहा असमंजस, खाली रहे बाजार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में रविवार को वीकेंड कर्फ्यू नहीं होने पर भी बाजार खाली नजर आए। हालांकि दुकानें खुल गई थी लेकिन दुकानदार पूरा दिन ग्राहकों का इंतजार ही करते रहे। कोरोना की तीसरी लहर के चलते पिछले दो रविवार वीकेंड कर्फ्यू में निकले। ऐसे में इस रविवार को भी पहले कर्फ्यू रहने के आदेश थे जिसे देर रात बदला गया। हालांकि सुबह सूचना मिल गई थी कर्फ्यू हटने कि लेकिन लोग असमंजस में घरों से कम ही बाहर निकले।

केईएम रोड, तोलियासर भैरूजी गली, रानीबाजर, पूगल फांटा सहित अन्य बाजार में आने वाले खरीदारों की भीड़ रहती है। ऐसे में लोग खऱीददारी को नहीं आए। बाजार में आम दिनों से एक चौथाई ग्राहक भी दुकानों पर नहीं दिखे। दुकानदारों का कहना था कि कल देर रात सूचना मिली थी कि कर्फ्यू हटा दिया जाएगा। ऐसे में गांव से लोग बाजार की ओर आए ही नहीं। और शहर के भी कम ही आए।
शहर की सड़कों पर आम दिन की तरह चहल पहल थी। सड़कों पर ट्रेफिक की स्थिति पहले जैसी सामान्य हो गई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |