डेयरी बूथ को लेकर असमंजस स्थिति हुई दूर

डेयरी बूथ को लेकर असमंजस स्थिति हुई दूर

बीकानेर। उरमूल डेयरी बीकानेर की ओर से लॉटरी निकाले जाने से एक दिन पहले मुरलीधर व्यास कॉलोनी में डेयरी बूथ नम्बर 79 चर्चा में आ गया। इसको लेकर बूथ संचालक ने को दस्तावेज पेश करते हुए इस बूथ को स्वीकृत व जायज बताया है। जब इस संदर्भ उरमूल डेयरी बीकानेर प्रबंधक संचालक एस.एन. पुरोहित से बात की तो उन्होंने भी इस बूथ को स्वीकृतशुदा बताया है। यहां तक इस बूथ के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से एनओसी भी जारी हो रखी है।
जानकारी में रहे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश के मुताबिक 5 हजार नए डेयरी बूथ स्वीकृत किए गए है। इनमें से बीकानेर में 60 नए बूथ खुलेंगे। जिनकी आज लॉटरी निकाली जा रही है। इसके लिए डेयरी प्रबन्धन को 1400 आवेदन प्राप्त हुए है।
दरअसल, डेयरी बूथ के लिए लॉटरी निकाले जाने से एक दिन पहले मुरधीधर व्यास कॉलोनी स्थित डिस्पेंसरी के आगे बूथ 79 श्री भैरव सरस डेयरी नाम से बूथ की किसी ने शिकायत कर दी। जिसके चलते बूथ 79 श्री भैरव सरस डेयरी संचालक ने नगर निगम की ओर से एनओसी व स्वीकृत बूथ के दस्तावेज दिखाये
इसकी पूरी जांच-पड़ताल की तथा डेयरी प्रबन्धक संचालक से जब इस संदर्भ में बात की तब सच्चाई सामने आई। इस संदर्भ में संबंधित अधिकारी ने नियमों का हवाला देते हुए कह दिया था। चूंकि एकमात्र बूथ 79 ही है। जो कि पहले ही स्वीकृत हो चुका है तथा नगर निगम की ओर से इस बूथ को एनओसी भी जारी कर रखी है। गौरतलब है कि बीकानेर जिले में स्वीकृत बूथों को लेकर आज लॉटरी निकाली जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |