
वार्षिक परीक्षा पर असमंजस11 तक चलेगी बोर्ड परीक्षा, शिविरा में 6 से 25 अप्रैल तक करवाने की जानकारी






श्रीगंगानगर। जिले में स्कूल लेवल की वार्षिक परीक्षा को लेकर असमंजस है। राजस्थान शिक्षा विभाग की बुकलेट शिविरा में बोर्ड परीक्षा छह से पच्चीस अप्रैल के बीच करवाने के निर्देश हैं। इस बार राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा ही ग्यारह अप्रैल तक चलेगी। ऐसे में स्कूलों के सामने परेशानी यह है कि छह से ग्यारह अप्रैल के बीच स्कूल लेवल की वार्षिक परीक्षा कैसे करवाएं। इस बारे में एजुकेशन डायरेक्टरेट से दिशा-निर्देश भी मांगे गए हैं।यह रहेगा परीक्षा का तरीका
स्कूल लेवल की वार्षिक परीक्षा की बात करें तो इस बार कक्षा एक से चार की परीक्षा स्टूडेंट्स के इवेल्युएशन पर बेस्ड होगी। पांचवी की परीक्षा बोर्ड स्तर पर करवाई गई है। छठी और सातवीं की परीक्षा स्कूलों को अपने लेवल पर प्रश्नपत्र तैयार करवाने के लिए कहा गया है। आठवीं की बोर्ड परीक्षा होगी। वहीं नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षा सामूहिक परीक्षा परिषद करवाएगी और कक्षा दस और बारह की बोर्ड परीक्षा होगी।
तैयारी छह अप्रैल के हिसाब से
सामूहिक परीक्षा परिषद के असिस्टेंट कॉर्डिनेटर भूपेश शर्मा बताते हैं कि शिविरा पंचांग में छह से पच्चीस अप्रैल के बीच वार्षिक परीक्षा करवाने के निर्देश हैं। हमने उसके अनुसार तैयारी कर रखी है। वैसे बोर्ड परीक्षा ग्यारह अप्रैल तक है। ऐसे में टाइम टेबल तैयार करने के लिए एजुकेशन डायरेक्टरेट से निर्देश मांगे गए हैं। वहां से कोई बदलाव होता है तो उसके अनुसार परीक्षा करवाएंगे और अगर बदलाव नहीं होता तो छह अप्रैल को परीक्षा करवाने की हमारी पूरी तैयारी है।
वहीं डीईओ सैकंडरी गिरिजेश कांत शर्मा का कहना है कि ग्यारह अप्रैल तक बोर्ड परीक्षा चलेगी, ऐसे में ज्यादा संभावना बोर्ड परीक्षा के बाद ही स्कूल स्तर की परीक्षा होने की है। इस संबंध में जो दिशा निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


