
प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि में टकराव में असमंजस!, क्या एमजीएसयू की परीक्षा होगी स्थगित






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रतियोगी परीक्षाओं में तिथि में टकराव की वजह से विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में है। पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को, 23 और 24 अक्टूबर को वाणिज्य सहायक-2 परीक्षा होनी है। आईबीपीएस द्वारा परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के सामने परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति है। इसके साथ ही महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी की भी परीक्षा है।
ज्ञात रहे कि रीट की परीक्षा के मद्देनजर एमजीएसयू ने 4 दिनों की परीक्षाओं को स्थगित किया था। क्या पटवार व वाणिज्य सहायक-2 परीक्षा के दिन एमजीएसयू परीक्षाओं को स्थगित करेगा ?


