Gold Silver

संघर्ष समिति ने विधानसभा पर प्रदर्शन की दी चेतावनी

खुलासा न्यूज बीकानेर। अखिल भारतीय भूमाफिया विरोधी दलित संघर्ष समिति ने अतिरिक्त जिला कलक्टर के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला, मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित कर बीकानेर जिले के ग्राम रिडमलसर में पट्टेशुदा भूमि पर आबाद 200 दलित परिवारों के पुनर्वास की मांग पूरी न करने पर विधानसभा पर प्रदर्शन करने तथा इच्छा मृत्यु अंगीकार करने की मांग की है। इस बारे में संरक्षक गोपाल वाल्मीकि, जन किसान पंचायत के संरक्षक जयनारायण व्यास, संगठन इंचार्ज ललित मोहन, सालगराम नायक के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी याचिका पर जिला प्रशासन को पुनर्वास के आदेश दिये थे लेकिन न्यायालय के आदेशों की भी पालना नहीं की गई। अभी भी पत्रावली उपखण्ड अधिकारी और अन्य कार्यालयों के बीच झूल रही है। ऐसी स्थिति में दलित 14 अगस्त को राजस्थान विधानसभा पर प्रदर्शन कर बेमियादी धरना शुरू करेंगे तथा निस्तारण न होने पर इच्छा मृत्यु की मांग करेंगी।

Join Whatsapp 26