
बीकानेर की गुडविल आई हॉस्पीटल से उठा विश्वास, डॉ. ललिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पढि़ए पूरा मामला






लापरवाही की हद :
– जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने आरोपी डॉक्टर सहित कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के एक प्राईवेट हॉस्पीटल में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। डॉक्टर द्वारा गलत ऑपरेशन करने की वजह से मरीज की मौके पर ही मौत हो गई। इस लापरवाही पर मरीज के परिजनों ने हॉस्पीटल में हंगामा कर दिया। फिलहाल मामला गरमाया हुआ है। इस संबंध में परिजनों ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में डॉ सहित कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच एसएचओ गोविन्दसिंह कर रहे है।
मृतक के बेटे सुरेन्द्र बिश्नोई द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया कि पिता ओमप्रकाश को आंख में तकलीफ हुई थी। जिसके बाद गुडविल आई हॉस्पीटल आए थे। यहां पर डॉक्टर ललिता कच्छावा ने ओमप्रकाश को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. ललिता ने गलत इंजेक्शन लगाने के कारण उसके पिता की मौत हो गई। इतना ही नहीं ओमप्रकाश की मौत होने के एक घंटे तक डॉ. ललिता ने इसकी जानकारी तक नहीं दी और मामले को रफा-दफा करने लगी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी डॉ. ललिता कच्छावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एसएचओ गोविन्दसिंह कर रहे है।


