पुष्करणा समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 24 से

पुष्करणा समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 24 से

 

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अंतराष्ट्रीय पुष्करणा ब्राह्मण समाज संस्था की ओर से 24 मई से 26 मई तक युवक युवती परिचय डिजिटल परिचय कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें विवाह योग्य युवक व युवती संस्था की ओर से बनाएं गये एप्प के जरिये परिचय सम्मेलन में शामिल हो सकते है। इसमे भाग लेने के लिए कुटुबं का द्बस्र कार्ड होना अनिवार्य है । लिंक पाने के लिए नीचे दिए नम्बरों नरेंद्र प्रकाश बोड़ा 96826 56726,शास्त्री प्रभु 7016784643,मनोज देराश्री 90243 29661, उत्तम व्यास 88242 93325 से लिंक प्राप्त करके परिचय सम्मेलन में जुड़े। अंतर्राष्ट्रीय पुष्करणा ब्राह्मण समाज कुटुंब कुछ समय मे एप्प की उपयोगिता देखते हुए हजारों की तादाद में सदस्यता हो गई है । सदस्यता अभियान का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। कार्य को गति देने के लिए पूरे विश्व मे दायित्व दिया जा रहा है। इसी कड़ी में संचालक नरेंद्र प्रकाश बोड़ा, बीकानेर सम्भाग के अध्यक्ष शास्त्रीजी प्रभु जोशी,महिला प्रभारी संजू द्वारा सामूहिक निर्णय से बीकानेर में उत्तम व्यास को उप प्रभारी का दायित्व दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |