
पुलिस के लिए चुनाव करवाना बना चुनौती






बीकानेर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अभी से चौसर बिछानी शुरू कर है। पुलिस का अच्छा-खासा फोकस गांवों पर है। लोगों की नब्ज टटोलने के लिए पुलिस ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी एवं सीएलजी सदस्यों को परंंपरागत तरीकों से प्रशिक्षित कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान को इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिनके सहयोगी ग्रामीण क्षेत्र के सभी सीओ और एसएचओ रहेंगे।
हर गतिविधि पर रखेंगे नजर, पुलिस को करेंगे सूचित
पुलिस चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, महिला सुरक्षा सखी एवं सीएलजी सदस्यों की मदद ले रही है। पुलिस के इन मददगारों को बाकायदा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस ने इन मददगारों के सहयोग से विधानसभा चुनावों की नैया पार लगाने की ठानी है। गांव में किसी भी तरह की कोई हरकत हो, तो उसकी सूचना पुलिस को देनी होगी। पुलिस का मानना है कि ग्राम रक्षकों, पुलिस मित्रों व सीएलजी सदस्यों की मदद से जिला पुलिस कई हार्डकोर अपराधियों को पकड़ पाई। साथ ही कई कानून-व्यवस्था बिगाडऩे वाले मामलों को सुलटा पाई।


