
पत्रकार के के सिंह को पितृ शोक,विभिन्न संगठनों ने जताई संवेदना






खुलासा न्यूज,बीकानेर। सहारा समय के बीकानेर ब्यूरो के के सिंह के पिता किशन कुमार एस का निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे। ठा किशन कुमार बीकानेर के समाजसेवी व अधिवक्ता राजकीय सेवा में सेवारत थे। सेवानिवृति बाद वे समाजसेवा का कार्य करने लगे उन्हें उनकी समाज सेवा के लिए भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है। उनके निधन पर पत्रकार संगठनों,अधिवक्ताओं,समाज के गणमान्यजनों,राजनेताओं ने शोक जताया है।


