बीकानेर में कोल्ड डेज के हालात, इन जिलों में अगले दो दिन धुंध कोहरा पडऩे की आशंका

बीकानेर में कोल्ड डेज के हालात, इन जिलों में अगले दो दिन धुंध कोहरा पडऩे की आशंका

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर संभाग के 12 से ज्यादा जिलों में बीती रात बारिश हुई। बारिश रुक-रुक कर सुबह तक होती रही। बीकानेर में कोल्ड डेज के हालात बने हुए है। यानी दिन में भी रात जैसी सर्दी। मिनिमम और मैक्सिमम टेंप्रेचर में अंतर पांच से सात डिग्री का बना हुआ है। ऐसे में सर्दी ठिठुरा रही है। सूरज बादलों की ओट में और चुभती हवा ने दिनभर परेशान किया।

रबी की फसल के लिए फायदेमंद
कृषि वैज्ञानिकों की माने तो मौजूदा समय में हो रही बारिश रबी की फसल के लिए फायदेमंद है। गेहूं, जौ, सरसों, चना की फसलों के लिए इस समय सिंचाई का समय है और ऐसे में बारिश होने से किसानों को सिंचाई करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि अभी ओलावृष्टि का डर जरूर है।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक 23 जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ होने लगेगा। हालांकि अजमेर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में 23 से 25 जनवरी तक घना कोहरा छाने की आशंका है। इसके लिए बाकायदा मौसम केंद्र जयपुर ने यलो अलर्ट जारी किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |