
बीकानेर / सर्दी में बिजली के गर्मी जैसे हालात, फसलों पर संकट, अधिकारी मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।बीकानेर सहित प्रदेश में दीपावली के बाद से एक बार फिर अघौषित बिजली कटौती का दौर शुरू हो चुका है। ग्रामीण अंचल में करीब 3 से 4 घंटे की कटौती की जा रही है। यानी बिजली कटौती को लेकर नवंबर में जून जैसे हालात हो चुके हैं।
इधर, सबसे बड़ा संकट रबी की फसल को लेकर बताया जा रहा है। इस अघोषित कटौती का कारण दीपावली के बाद अचानक बढ़ी डिमांड है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है कि प्रदेश की 9 यूनिट ठप हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश में एक बार फिर से बिजली संकट गहरा गया है।
इसी पावर क्राइसिस के साथ प्रदेश में तीनों डिस्कॉम कंपनियों जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL), अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) , जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) ने घोषित बिजली कटौती शुरू कर दी है।बिजली डिस्कॉम या ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।


