[t4b-ticker]

परिवहन विभाग कार्यालय का हाल:आज नेट नहीं चल रहा है कल आना

बीकानेर संभाग के सबसे बड़े जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर का हाल अभी सबसे ज्यादा बुरा हैं।अपने वाहन संबंधी काम हो या लाइसेंस संबंधीकाम हो ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से प्रतिदिन आने वाले सैंकड़ों लोग जब कार्यालय की विंडो पर पहुंचते हैं,तो एक ही जवाब मिलता हैं।इंटरनेट नही चल रहा,तो कभीबिजली गुल हैं। कल आना बीकानेर जिला परिवहन कार्यालय में इंटरनेट नही चलना अब आम बात हो गई हैं और विभाग के प्रमुख अधिकारियों के पास भी इस समस्या का कोई प्रमुख हल नही हैं।बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के एडवोकेट
हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि अभी पन्द्रह – बीस दिनो से इंटरनेट नही चलना डीटीओ कार्यालय में एक गंभीर समस्या बनी हुई हैं। सोमवार को भी इंटरनेट नही चला।बीकानेर में डीटीओ की पोस्ट लंबे समय से रिक्त
चल रही हैं और एआरटीओ बने जुगल माथुर ही सभी डीटीओ का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे हैं। डीटीओ नही होने के कारण विभाग में जिमेदार अधिकारी नही हैं,जो इंटरनेट की समस्या का स्थाई समाधान निकाल सके और
एआरटीओ जिनके पास डीटीओ का चार्ज हैं। जो अधिकांशत प्रशासनिक मिटिंगो में व्यस्त रहते हैं और रिटायमेंट भी नजदीक होने के कारण इनका कार्मिकों पर भी कोई असर नहीं ह

 

Join Whatsapp