वरिष्ठ जनों से गाली गलौच अभद्रता की निंदा






बीकानेर । भाजपा नेता मालचंद जोशी ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक को वरिष्ठ जनों के साथ शरारती तत्वों शराबियों द्वारा कथित रूप से गाली गलौच और अभद्र व्यवहार करने की शिकायत करते हुए रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अलाव ताप रहे वरिष्ठ जनों के साथ शराबियों व शरारती तत्वों ने गाली गलौच व अभद्र व्यवहार किया। जो इस सद्बुद्धि के लिए अपने निवास पर हनुमान चालीसा व सुन्दरकांड का पाठ भी करवायेंगे।


