पत्रकार पर हमले की सर्वेत्र निंदा,हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

पत्रकार पर हमले की सर्वेत्र निंदा,हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के प्रथम चरण के पंचायत चुनावों के तहत शनिवार रात छत्तरगढ़ पंचायत चुनाव के दौरान दो पक्षों में माहौल गर्मा गया। जिसकी कवरेज के लिये घटना स्थल पहुंचे पत्रकार रामेश्वर भादू पर हमले को लेकर क्षेत्र के पत्रकारों में रोष है। इसको लेकर भादू ने थाने में मामला भी दर्ज करवाया है। घटना की निंदा करते हुए छत्तरगढ़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामेश्वर लाल आचार्य ने कहा कि इस तरह चौथे स्तंभ पर हमला करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आचार्य ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। उधर बीकानेर के पत्रकार संगठनों ने भी भादू पर हमले की पुरजोर तरीके से निंदा की है। जार के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भवानी शंकर जोशी,जार जिलाध्यक्ष श्याम मारू,आईएफडब्लूजे के जिलाध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने भी पत्रकारों पर बढ़ रहे हमले को लोकतंत्र के लिये घातक बताया। साथ ही स्थानीय प्रशासन व पुलिस से आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की मांग करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |