
कंक्रीट से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर घायल





श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. श्रीडूंगरगढ़ बीदासर रोड पर रात करीब 2.30 बजे एक सड़क हादसे में कंक्रीट से भरा ट्रक पलट गया। हादसा कस्बे से 5 किलोमीटर दूर बाना गांव की ओर हुआ है। यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिससे एक ओर बालू मिट्टी का भराव किया हुआ था। ड्राइवर को यह नजर नहीं आया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में भरी कंक्रीट पास ही के खेत में बिखर गई और ड्राइवर भी चोटिल हो गया। यहां आस पास के खेतों के कुछ किसान एकत्र हो गए है व ट्रक को सड़क निर्माण की मशीनरी से खड़ा करने की चर्चा कर रहें है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |