आठ दिवसीय वृक्षरथ यात्रा का समापन, 50 हजार पौधे लगाए

आठ दिवसीय वृक्षरथ यात्रा का समापन, 50 हजार पौधे लगाए

खुलासा न्यूज बीकानेर। पदम ग्रुप ऑफ कंपनी के सहयोग से श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत 8 दिवसीय वृक्षरथ यात्रा के तहत आज यात्रा फलौदी से शुरू होकर लोहावट, खिंवसर, खरनाल, नागौर, पांचोड़ी, पांचू, नोखा, मुकाम, सुडसर, बीकानेर, लूणकरणसर, सुरतगढ़, श्रीविजयनगर, अनूपगढ, घड़साना, रावला, खाजूवाला, पूगल, खारी, हदा, बज्जू, गिरान्धी होते हुए गांवो में पहुँचकर आज बाप उपखंड मुख्यालय पर समाप्त हुई। जहां दाता हरिसिंह गौशाला में वृक्षरथ यात्रा के टीम श्रीविश्वकर्मा सुथार एक एकता फोर्स के स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पालीवाल समाज अध्यक्ष प्रेम पालीवाल ने कहा कि ये यात्रा बाप गांव के नाम को आगे बढ़ाने में सार्थक सिद्ध हुई है क्योंकि बाप का युवा भोमराज सुथार पश्चिम राजस्थान को हरा भरा करने का संकल्प ले अगुवाई कर रहा है। ये यात्रा हम सबको एकजुट होने और प्रकृति के प्रति कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा है। संगठन के भोमराज सुथार ने बताया कि इस यात्रा में लोगो का शानदार सहयोग जगह जगह मिला। ये यात्रा पर्यावरण के साथ साथ युवाओ को रक्तदान में सक्रिय होने का कारवां था। समाजसेवी रेवंती प्रसाद ने इस काम के युवाओ को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान रामचंद्र सुथार, कमल मेघवाल, नखताराम, मरुधरसिह, प्रीति राठौड़, बशिरो, मदनलाल, सुशील पालीवाल, मूलसिंह, शरीफ, मनोज कुमावत, खेतुलाल सहित कई युवाओ की उपस्थिति रही। बाप में कार्यक्रम का संचालन सांगाराम सुथार ने किया। पदम ग्रुप के कानाराम, शंकरलाल, धर्मचंद कुलरिया पर्यावरण के साथ साथ गौशाला, शिक्षा व समाज क्षेत्र में सराहनीय काम कर रहा है। इस यात्रा का अगला पड़ाव दक्षिणी राजस्थान में होग़ा। अब तक प्रथम चरण में 50 हजार पौधे लगवाए है। और 5 गांवो में संत पदमाराम वृक्ष वाटिका विकसित की गई। साथ कई गांवो में वृक्ष बचाव हेतु तारबंदी में सहयोग किया गया। इस यात्रा में झंवरलाल सुथार, रामेश्वर सुथार, जुगल सुथार, सोनाराम सुथार, कालूराम सुथार, मनोज सुथार, ओम सुथार, कोजाराम, सुभाष सुथार, रामकुमार सुथार, गिरधारी सुथार, विनोद, ओम बज्जू, शंकर सुथार, सुरेंद्र सुथार, सुखदेव सहित कई युवाओ ने सहयोग किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |