
जंगलेश्वर महादेव मंदिर में पूर्णाहुति के साथ 108 कुण्डीय गौरीशंकर यज्ञ तथा श्रीमद् भागवत कथा का समापन






जंगलेश्वर महादेव मंदिर में पूर्णाहुति के साथ 108 कुण्डीय गौरीशंकर यज्ञ तथा श्रीमद् भागवत कथा का समापन
बीकानेर। सनातन धर्म रक्षा मंच द्वारा गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र स्थित भंवर लाल रामलाल मोदी बगेची परिसर में शनिवार को पूर्णाहुति के साथ 108 कुण्डीय गौरीशंकर महायज्ञ तथा श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ।
श्री बालाजी सेवा धाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर बजरंग दास जी महाराज के श्रीमुख से होने वालीश्रीमद्भागवत कथा में विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया।
श्री बजरंग दास जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन आज भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरी लीला श्री रास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार, रुक्मणी विवाह, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया।
सनातन धर्म रक्षा मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुख्य यजमान मोहनलाल सोनी,शहर भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा,हिंदू जागरण मंच संयोजक कैलाश भार्गव, किसन मोदी,सीताराम कच्छावा,झंवरलाल टाक, भागीरथ कुमावत,ज्ञानचंद सोनी,नत्थूराम कच्छावा,जेठमल जाट ने श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति पर आरती में भाग लिया।
बजरंग दास जी महाराज ने कथा में सहयोग हेतु दो लाख रुपये सहयोग के रूप में देने की घोषणा की।
यज्ञाचार्य पंडित योगेश जी बिस्सा के सानिध्य में आयोजित108 कुण्डीय श्री गौरीशंकर महायज्ञ
में आज श्री चक्रार्चन का पूजन आनंद लहरी के साथ किया गया। पंडित बिस्सा ने बताया की पूर्णाहुति एवं वशोर्धारा के द्वारा गौरी शंकर महायज्ञ का विधि विधान से पूर्ण किया गया। सात दिवसीय यज्ञ में 1,37,551आहूतियां दी गई। यज्ञ की व्यवस्थाओं में चांद महाराज बिस्सा, हङमान गहलोत, राजू गोदारा, विनोद भोजक, मांगीलाल जोशी तथा शांतिलाल गहलोत ने सहयोग किया।
सात दिवसीय गौरी शंकर महायज्ञ तथा श्रीमद् भागवत कथा में प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था श्री रामदेव सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा मदन जी पवार के नेतृत्व में की गई।
श्रीमद् भागवत जी की शोभायात्रा
कथा की पूर्णाहुति के बाद मुख्य यजमान मोहनलाल सोनी, किशन लाल मोदी,मोनिका मोदी, गौरव मोदी झंवरलाल मोदी, नंदकिशोर गहलोत ने श्रीमद् भागवत जी को सिर पर धारण किया तथा कथा स्थल से जंगलेश्वर महादेव मंदिर तक बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली,जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो भजन गाते हुए भाग लिया।
सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया
आभार
सनातन धर्म रक्षा मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने 7 दिवसीय कार्यक्रम में नोखा मूलवास सीलवा के भामाशाह एवं समाज सेवी नरसी कुलरिया, झवरलाल टाक पुत्र स्वयं सुरजाराम जी टाक भगाराम जी गहलोत पुत्र श्री अमर चंद गहलोत श्री रामदेव सेवा समिति ट्रस्ट रानी बाजार मदन पंवार, राजकुमार शिव कृपा मार्बल, किशन मोदी, अशोक मोदी, अविनाश मोदी, घनश्याम दास बलदेव प्रसाद शर्मा, शिव शक्ति परिवार सूरत बीकानेर, माहेश्वरी सभा शहर बीकानेर अनिल सोनी झुमर सा, भंवरलाल पुत्र कानाराम सारस्वत, श्रीमति सुरजीत कौर धर्म पत्नी नसीब चन्द चौहान , राजेश चुरा, सहित सभी श्रद्धालुओं का इस 7 दिवसीय कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने पर आभार प्रकट किया।


