
बीकानेर न्यायालय में पति-पत्नी के बीच हुई सुलहवार्ता, पब्लिक पार्क में टूट गया जन्मों का बंधन






– सदर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। तीन तलाक असंवैधानिक होने के बावजूद भी मामलों में कमी आने की बजाय बढ़ते जा रहे है। आज बीकानेर न्यायालय में पति-पत्नी के मध्य सुलह वार्ता हो जाने के बाद पब्लिक पार्क में पति द्वारा षड्यंत्र रचकर अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ लिया। इसके खिलाफ पीडि़ता ने सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला यूं है कि हीना पुत्री सराजुदीन उम्र 27 वर्ष निवासी मुरलीपुरा स्कीम जयपुर ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी ईरफान पुत्र युसुफ निवासी मुरलीपुरा स्कीम जयपुर के साथ 10 मार्च 2017 को हुई थी। निकाह के पश्चात उसके ससुराल वाले दहेज के खातिर प्रताडि़त करने लगे तब उसने एफआईआर बीकानेर में दर्ज करवाई। उसने पति से भरण -पोषण भत्ता प्राप्त करने के लिए पारीवारिक न्यायालय बीकानेर में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस पर कल यानि 6 फरवरी को न्यायलय में पेशी की। पेशी के दौरान न्यायालय द्वारा उसके व उसके पति ईरफान के साथ सुलहवार्ता करवाई। सुलहवाता्र के परिणाम स्वरूप उसके पति ने न्यायालय से ही अपने साथ जयपुर ले जाने की इच्छा जाहिर की जिस पर उसके द्वारा हामी भरी।
इसके बाद उसके जेठ युनुस के कहने पर पब्लिक पार्क में उसके पति ईरफान ने तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर लिया। इस मामले को लेकर पुलिस नेउकत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


