
कोरोना के नए वैरिएंट से भारत में चिंता, केन्द्र सख्त, 8 पॉइंट्स में जानिए क्या हैं गाइडलाइंस






कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया भर में बने चिंता के माहौल का असर देश में भी देखने को मिल रहा है। रविवार को केंद्र सरकार ने राज्यों को ओमिक्रॉन वैरिएंट के इफेक्ट के खिलाफ अभी से तैयारी शुरू कर देने का निर्देश दिया है। इसके लिए पर्याप्त सख्ती बरतने को कहा गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे ओमिक्रॉन को लेकर सख्ती से क्वारैंटाइन और आइसोलेशन लागू करें। साथ ही सभी को तत्काल RT-PCR टेस्टिंग बढ़ाने और एक्टिव सर्विलांस शुरू कराने का आदेश दिया गया है।
1. वैरिएंट ऑफ कंसर्न है ओमिक्रॉन, उसी लिहाज से रखें सतर्कता
2. ‘एट रिस्क कंट्रीज’ की लिस्ट में शामिल ओमिक्रॉन प्रभावित देश
3. राज्य अपने स्तर पर जुटाएं यात्रा डेटा
. कोविड-एप्रोप्रिएट बिहेवियर को सख्ती से लागू कराएं
4. टेस्टिंग के लिए पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर रखें तैयार
5. हॉटस्पाट्स की मॉनिटरिंग लगातार कराई जाए
6. पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे रखने का बनाएं टारगेट
7. हेल्थ फैसिलिटीज की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखें
8. INSACOG के जरिए वायरस के बदलाव पर रखें नजर


