
कांसेप्ट जल्द शुरू कर रहा हैं बीकानेर में ‘बैंक एग्जाम’ की तैयारी कराने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म






खुलासा न्यूज बीकानेर । पिछ्ले 20 वर्षो से मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करवाने वाली अग्रणी संस्थान Concept अब अपने नेशनल लेवल ऑनलाइन प्लेटफार्म Concept Live पर पूरे देश के CBSE Board के कक्षा 6 से 12 वीं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन लाइव क्लासेज के माध्यम से पढा रहा है।
मेडिकल व इंजीनियरिंग के इच्छुक लगभग 10000 से अधिक विधार्थियो के सपनों को साकार करने के बाद, अब concept गर्व के साथ बैंक के एग्जाम की तैयारी भी करवाने जा रहा है। इस हेतु हम नेशनल लेवल के ऑनलाइन प्लेटफार्म “Learning Capsules” जो कि बैंक एग्जाम की तैयारी करवाने वाली दो प्रतिष्टित फैकल्टी हर्षल अग्रवाल (IIT BHU) और यशराज सिंह चौहान का एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है, के साथ मिलकर “Learning Capsules by Concept Live” नाम से 18 अगस्त को यूट्यूब चैनल पर नए बैच का शुभारम्भ कर रहा है जिसमे आईबीपीएस / आरआरबी / एसबीआई – पीओ और क्लर्क परीक्षा के सभी विषयो की ऑनलाइन तैयारी यूट्यूब लिंक https://www.youtube.com/ learningcapsules
पर करवाई जाएगी। अब इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर Maths Quant Reasoning, English, Hindi व GK विषयो की क्लासेज प्रतिष्टित फैकल्टी द्वारा लाइव ली जाएगी।


