CBSE के रिजल्ट में कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट ने लहराया परचम

CBSE के रिजल्ट में कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट ने लहराया परचम

CBSE के रिजल्ट में कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट ने लहराया परचम

बीकानेर। कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट के छात्रों ने CBSE की 10वीं और 12वीं परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर एक बार फिर संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता को सिद्ध कर दिखाया है।

कक्षा 10वीं में अभिनव खींचड़ ने 97.60%, मोहित कुमार ने 96.20% पेयस्वनी नाथावत ने 95.40% अंक प्राप्त किए। कुल 14 छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर सफल रहे।

वहीं 12वीं विज्ञान संकाय में महक गुप्ता (96.40%), शानवी कुक्कड़ (94.20%), काव्य तातेरे (92.80%), अक्षत बिस्सा (92%), प्राची सारण (91.20%) और नवलेक्ष सिंह (90%) ने शानदार अंक अर्जित कर संस्थान को गौरवान्वित किया।

संस्थान के निदेशक इंजीनियर भूपेन्द्र मिंडल ने बताया कि 10वीं पास छात्रों के लिए NEET /JEE फाउंडेशन बैच 15 व 19 मई सोमवार से शुरू हो रहा है। साथ ही 12वीं पास ड्रॉपर्स छात्रों के लिए NEET/JEE बैच 19 मई से प्रारंभ होगा।

अधिक जानकारी के लिए 9928111865 पर संपर्क करें या www.conceptinstitute.co.in पर विजिट करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |