एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल बीकानेर की चिकित्सा क्षेत्र मे बड़ी उपलब्धि, घायल मरीज के हाथ पर की जटिल ग्रोइन फ्लैप सर्जरी

एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल बीकानेर की चिकित्सा क्षेत्र मे बड़ी उपलब्धि, घायल मरीज के हाथ पर की जटिल ग्रोइन फ्लैप सर्जरी

एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल बीकानेर की चिकित्सा क्षेत्र मे बड़ी उपलब्धि

अस्थि रोग विभाग में दुर्घटना में घायल मरीज के हाथ पर की जटिल ग्रोइन फ्लैप सर्जरी

घुटने की विकृति वाले उम्रदराज मरीज का सफल घुटना प्रत्यारोपण

खुलासा न्यूज़ ,बीकानेर, 5 सितंबर। एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग ने दो बड़े जटिल ऑपरेशन कर एक बार फिर अपनी क्षमता का परिचय दिया है। जिला अस्पताल के अस्थि रोग विभाग में डॉ. लोकेश सोनी के नेतृत्व में टीम ने एक ओर जटिल ग्रोइन फ्लैप सर्जरी की, वहीं दूसरी ओर एक अन्य मरीज के घुटने में गंभीर विकृति की स्थिति में सफलतापूर्वक जटिल घुटना प्रत्यारोपण किया गया।

पहला मामला–दुर्घटना में घायल हाथ को नया जीवन

पहला मामला पूगल निवासी मरीज का है। एक दुर्घटना में मरीज के हाथ में इतनी गंभीर चोट आई कि चमडी के साथ ऊतक लगभग नष्ट हो गए। समय पर सही इलाज न मिलने से हाथ काटने की नौबत आ गई थी। मरीज को कई चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया, लेकिन अंततः उन्होंने जिला अस्पताल में अस्थि रोग विभाग में परामर्श लिया। जहां मरीज के जटिल ग्रोइन फ्लैप सर्जरी करने का निर्णय लिया गया। डॉ लोकेश सोनी ने बताया कि प्रारंभ में लगातार डिब्रिजमेंट कर घाव को नियंत्रित किया गया। इसके बाद मरीज के पेट की त्वचा को फ्लैप के रूप में प्रयोग करते हुए हाथ को 21 दिन तक पेट से जोड़कर रखा गया। समय पूरा होने पर जब फ्लैप को शरीर ने स्वीकार कर लिया, तब हाथ को पेट से अलग कर दिया गया। इस प्रकार ग्रोइन फ्लैप तकनीक का प्रयोग कर हाथ का सफल पुनर्निर्माण किया गया। इस तरह की सर्जरी का जिला अस्पताल में पहला मामला है जो कि अस्पताल की अभूतपूर्व उपलब्धि है।

दूसरा मामला – विकृति वाले मरीज का जटिल घुटना प्रत्यारोपण

दूसरा मामला एक बुजुर्ग मरीज का है, जो वर्षों से घुटने के दर्द और विकृति से परेशान थे। उनका घुटना सामान्य स्थिति से काफी टेढ़ा हो चुका था, जिससे चलना-फिरना बेहद कठिन हो गया था। इस पर मरीज ने जिला अस्पताल में परामर्श लिया जिसमें ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों की टीम ने आधुनिक तकनीक का उपयोग कर उनका जटिल घुटना प्रत्यारोपण किया। डॉ लोकेश सोनी ने बताया कि इस सर्जरी में विशेष सावधानी बरतनी पड़ी क्योंकि विकृति अधिक होने से प्रत्यारोपण प्रक्रिया सामान्य से अधिक कठिन थी। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मरीज अब तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि जिला अस्पताल में अब घुटनों की जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी नियमित की जा रही है और कई मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है। इस बार किया गया घुटना प्रत्यारोपण इसलिए विशेष था क्योंकि मरीज में विकृति काफी अधिक थी। उक्त दोनो सर्जरी मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत निशुल्क की गई।

चिकित्सा टीम का योगदान

अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि दोनों ही सर्जरी में विशेषज्ञों और नर्सिंग स्टाफ ने सराहनीय योगदान दिया। इसमें अस्थिरोग विभाग के डॉ लोकेश सोनी के साथ निश्चेतन विभाग से डॉ. गौरव जोशी और डॉ. प्रवीण पेंसिया ने सर्जरी को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त नर्सिंग ऑफिसर स्वरूप सिंह, इंद्रपाल और रामरतन भी टीम में शामिल रहे।

‘ग्रोइन फ्लैप जैसी जटिल सर्जरी और विकृति वाले मरीज में घुटना प्रत्यारोपण की सफलता यह साबित करती है कि जिला अस्पताल बीकानेर अब नियमित एवं जटिल ऑपरेशन करने में सक्षम है। इससे स्थानीय मरीजों को बडी राहत मिली है।’
-डॉ सुनील हर्ष
अधीक्षक, जिला अस्पताल बीकानेर

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |