
आत्मा योजना के अंतर्गत “गौबर-गौमूत्र प्रसंस्करण” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन






खुलासा न्यूज
बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।
बीकानेर।राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत “गौबर-गौमूत्र प्रसंस्करण” विषय पर दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 03 व 04 मार्च 2023 को पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर में किया गया। प्रशिक्षण शिविर मे पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर के प्रभारी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने गाय की मुख्य नस्लों का सामान्य परिचय व उनकी पहचान के बारे मे बताते हुए गौबर-गौमूत्र के व्यवसायिक परिपेक्ष मे उपयोग को विस्तार से बताया । केंद्र के डॉ. हेमंत कुमार ने बड़े पशुओ मे होने वाली मुख्य बीमारिया व रोकथाम को विस्तारपूर्वक समझाते हुए गौबर से कम्पोस्ट खाद व गौमूत्र से कीटनाशक बनाने की विधि की विस्तृत व्याख्या की । प्रशिक्षण शिविर के दौरान मामराज मेघवाल, सहायक कृषि अधिकारी, लूणकरनसर ने पशुपालकों को फल एंव सब्जियों के जैविक उत्पादन के लिए प्रेरित किया । इस दौरान पशुपालकों को केंद्र पर उपस्थित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों जैसे जैविक सब्जी, एजोला, नेपियर एवं औषधीय पादपों आदि का भ्रमण करवाया । प्रशिक्षण शिविर के समापन में एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें भूराराम, हनुमान दास एंव बतुल बानो क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता पशुपालकों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 30 पशुपालक लाभान्वित हुए जिन्हें कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण प्राप्ति के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए ।


