गौबर-गौमूत्र प्रसंस्करण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

गौबर-गौमूत्र प्रसंस्करण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

खुलासा न्यूज़

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत “गौबर-गौमूत्र प्रसंस्करण” विषय पर दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 06 व 07 फरवरी 2023 को पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर में किया गया। प्रशिक्षण शिविर मे आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप चौधरी, नोडल अधिकारी, पशुपालन विभाग, लूणकरनसर ने पशु अपशिष्ट प्रबंधन, कृषि व पशुपालन मे पशु अपशिष्टो की उपयोगिता आदि को विस्तारपूर्वक समझाया । डॉ. सीमा बिश्नोई, पशु चिकित्सा अधिकारी, सुरनाना, लूणकरनसर ने गाय की मुख्य नस्लों का सामान्य परिचय व उनकी पहचान बताते हुए इनमे होने वाली मुख्य बीमारिया व रोकथाम आदि को विस्तारपूर्वक समझाया । पशु विज्ञान केंद्र के डॉ. हेमंत कुमार ने गौबर से कम्पोस्ट खाद व गौमूत्र से कीटनाशक बनाने की तकनीक की विस्तृत व्याख्या की एंव प्रशिक्षण शिविर मे गौबर-गौमूत्र के व्यवसायिक परिपेक्ष मे उपयोग बताते हुए पशुपालकों को इनसे आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया । प्रशिक्षण शिविर के दौरान पशुपालकों को केंद्र पर उपस्थित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों जैसे एजोला, नेपियर एवं औषधीय पादपों आदि का भ्रमण करवाया । प्रशिक्षण शिविर के समापन में एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें गोपाल राम, कालूराम एंव नेतराम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता पशुपालकों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में 30 पशुपालक लाभान्वित हुए जिन्हें कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण प्राप्ति के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |