पूर्व सीएम ने कहा- बीकानेर में मूंगफली खरीद प्रक्रिया में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की मिल रही शिकायतें

पूर्व सीएम ने कहा- बीकानेर में मूंगफली खरीद प्रक्रिया में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की मिल रही शिकायतें

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में मूंगफली खरीद प्रक्रिया में लगे रहे अनियमितता एवं भ्रष्टाचार आरोपों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने ऑफिशियली एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि बीकानेर में जिले में इस बार मूंगफली की रिकॉर्ड पैदावार हुई है, इसके बावजूद खरीद प्रक्रिया में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही है। इसके कारण किसान कई दिनों तक लाईनों में खड़े रहने के लिए मजबूर है। गहलोत ने कहा कि जल्दी एवं एमएसपी पर खरीद के लिए अवैध वसूली तक की शिकायतें सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि मूंगफली की एमएसपी पर खरीद सीमा भी 40 क्विंटल तक ही है जो नाकाफी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस विषय पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |