[t4b-ticker]

खेजड़ी काटने पर कि उपखंड अधिकारी को शिकायत।

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर

बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार वोहरा। लूणकरणसर तहसील के खारी गांव के 3 केएम में हरी खेजड़ी काटी गई। कटी हुई खेजड़ी को देखकर रास्ते में गांव वासियों ने दीया लिखित शिकायत उपखंड अधिकारी को। गांव वालों ने आरोप लगाया गांव के सरपंच द्वारा 5 पेड़ काटे गए हैं। शिकायतकर्ता के रूप में गंगाराम पुत्र मगाराम जाट घनश्याम पुत्र थोड़ा राम नाई और भागूराम थे। उपखंड अधिकारी ने गंभीरता लेते हुए राजस्व तहसीलदार को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Join Whatsapp