
जोड़बीड़ में डंप अवशेष खुर्दबुर्द की आशंका के चलते पुलिस में दिया परिवाद





खुलासा न्यूज बीकानेर। मृत मृत पशुओं को लेकर नगर निगम और पुराने ठेकेदार के बीच और पुराने ठेकेदार के बीच विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है हुआ है। बीके नागोरा स्किन कंपनी ने शनिवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी में थाने में परिवाद पेश किया है। कंपनी के प्रोपराइटर बाबू खान ने परिवाद में कहा है की जोड़बीड़ डंपिंग साइट पर उसका काफी माल पड़ा पड़ा है। कोरोनकाल के कारण वह माल नहीं उठा सका। इसके लिए कमिश्नर और एचओ को लीगल नोटिस दिया हुआ है। उसने आशंका जताई है की नया ठेकेदार माल खुर्दबुर्द सकता है। बाबू खान ने ने ठेकेदार को पाबंद करने की मांग की है। उधर, जोड़बीड़ डंपिंग साइट पर निगम की ओर से डाले जा रहे मृत पशुओं का क्या होगा? यह सवाल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। नियमानुसार निगम द्वारा उठाये पशुओं की नीलामी होनी चाहिए। क्योंकि उन्हें उठाने में निगम का मानव संसाधन, श्रम और धन खर्च हुआ है। हालांकि यह मृत पशु सडऩे लगे हैं। उनकी खाल भी खराब हो चुकी है।

