
ऊबड़-खाबड़ ट्रैक पर पटखनी देकर जीतने की होड़,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। रेत के धोरों व ऊबड़-खाबड़ ट्रैक पर दौड़ और एक दूसरे को पटखनी देकर विजेता बनने की होड़। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को बीकानेर के शिवबाड़ी क्षेत्र में स्थित रेतीले धोरों में देखने को मिला। जहां डयून एडवेन्चर स्पोर्टस क्लब के बैनर तले सातवीं अल्टीमेंट डेजर्ट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर से 80 के करीब खिलाड़ी अपनी 50 गाडिय़ों से दमखम दिखा रहे है। आयोजक संग्राम सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में अनेक राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता के विजेता को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। राठौड़ ने बताया कि क्लब की ओर से पूर्व में भी इसी तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जा चुकी है।
https://youtu.be/q3HrTA-uDpU


