कौन हैं अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया? शोहरत में देती हैं बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर, भरतनाट्यम में हासिल है महारथ - Khulasa Online कौन हैं अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया? शोहरत में देती हैं बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर, भरतनाट्यम में हासिल है महारथ - Khulasa Online

कौन हैं अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया? शोहरत में देती हैं बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर, भरतनाट्यम में हासिल है महारथ

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. गुजरात का जामनगर कपल के लिए 1 से 3 मार्च तक रेड कार्पेट बिछाने के लिए तैयार है. सभी की निगाहें होने वाली दुल्हन पर टिकी हैं. आइए जानते हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और CMD मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका कौन हैं…

कौन हैं अनंत अंबान की दुल्हनिया राधिका मर्चेंट
राधिका एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के CEO वीरेन मर्चेंट की छोटी बेटी हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से राजनीतिक और अर्थशास्त्र में बैचलर की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा वह एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक हैं. राधिका की रुचि बिजनेस तक ही सीमित नहीं है. वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर भी हैं. राधिका ने मुंबई की श्री निभा आर्ट्स नृत्य अकादमी के गुरु भवन ठाकर से इसका कोर्स किया.

प्री-वेडिंग में शामिल होंगे इंटरनेशनल स्टार्स
प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान, रिहाना और मैजिशियन डेविड ब्लेन सहित कई पॉपुलर इंटरनेशनल कलाकार प्री-वेडिंग फंक्शन्स के मंच को और रंगीन बनाएंगे. भारतीय सिंगर अरजीत सिंह, अजय-अतुल और दिलजीत दोसांझ भी परफॉर्म करने वाले हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के सितारों के शामिल होने की लंबी लिस्ट है. सभी मेहमानों के लिए 9 पेज का गाइड प्लान भी तैयार किया गया है, जिसमें हर रात के लिए खास थीम और पोशाख के बारे में बताया गया है. 

ऐसे हुई सगाई
नीता अंबानी के बाद अंबानी परिवार में राधिका दूसरी भरतनाट्यम डांसर होंगी. अनंत और राधिका इस साल के अंत में मुंबई में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अनंत और राधिका ने 19 जनवरी, 2023 को मुंबई में एक गोल धना समारोह में सगाई की थी. गोल धना का शाब्दिक अर्थ है धनिया के बीज और गुड़, जो समारोह में मेहमानों को वितरित किया जाता है. गुजराती सगाई की तरह, यहां भी दुल्हन का परिवार मिठाई और उपहार लेकर दूल्हे के घर पहुंचा, फिर सगाई की अंगूठियों का आदान-प्रदान हुआ और प्रत्येक परिवार की पांच शादीशुदा महिलाओं से आशीर्वाद लिया.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26