
कंपनी के सुपरवाइजर का अपहरण कर मांगी फिरौती






कंपनी के सुपरवाइजर का अपहरण कर मांगी फिरौती
बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में राठौड़ कन्स्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत 20 वर्षीय गुफरान पुत्र जुनैद राठौड़ ने जयमलसर निवासी जुगल मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 3 जुलाई 2024 को रात करीब 12 बजे आरोपी सहित चार पांच जनों ने उसका अपहरण कर कैंपर गाड़ी लेकर भाग जाना चाहते थे। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी व हथियार दिखाकर रूपए मांगे। रूपए देने के एवज में जान बख्शने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुभाष चंद को दी है।


