
ग्राहकों से कलेक्शन कर कंपनी में नहीं किया जमा, लगाया लाखो का चुना, मामला दर्ज







ग्राहकों से कलेक्शन कर कंपनी में नहीं किया जमा, लगाया लाखो का चुना, मामला दर्ज
बीकानेर,20 मार्च। कंपनी के साथ फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीकोलायत थाने में हाल ब्रांच मैनेजर सेटिन केयर नेटवर्क लिमिटेड ओमप्रकाश सिंह ने कमलजीत राम पुत्र केवलराम निवासी श्रीगंगानगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । मामला जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 के बीच की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी कंपनी में कलेक्शन लाने का काम करता है। इसी के चलते जनवरी से अक्टूबर के बीच आरोपी ने ग्राहकों से किश्तों के करीब साढ़े तीन लाख रूपए वसूल लिए और कंपनी में जमा नहीं करवाएं। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने कंपनी के साथ धोखाधड़ी करते हुए रूपए को हड़प लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


