
कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी ऐसे भामाशाह को करती है दिल से सलाम





बीकानेर। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया लूणकरणसर कस्बे के रोझा गांव से मूलाराम गोदारा हनुमान रोझ के अथक प्रयासों एवं प्रोत्साहन से सुभाष रोझ अध्यापक सुनील रोझ अध्यापक बाबूलाल रोझ सहायक ग्राम सेवक राजेश रोझ अध्यापक नंदलाल रोझ अध्यापक राज चौधरी अध्यापक सुभाष रोझ शुनील रोझ दीनदयाल रोझ एवं समस्त रोझा गांव वासियों ने मिलकर कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी को 25 क्विटल गेहूं भेंट किए इन भामाशाह एवं समाजसेवियों द्वारा दिए गए इस अनाज से कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी द्वारा भोजन बनाकर जरूरतमंद लोगों को वितरण किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने इन समाजसेवियों को तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि जब तक ऐसे लोग हमारे समाज में है किसी भी विपरीत परिस्थिति में कोई भी भाई भूखा नहीं सो पाएगा उन सभी को कोटि-कोटि धन्यवाद।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



