संकटकालीन समय में कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी आई आगे

संकटकालीन समय में कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी आई आगे

बीकानेर। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं व जन सहयोग से संस्था द्वारा लॉक डाउन से लेकर अब तक करीब एक लाख से ज्यादा भोजन के पैकेट बनाकर वितरण कर दिए गए हैं संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया संस्था द्वारा करीब 5950 मास्क 800 सैनिटाइजर 1800 पालासिये 50 केजी आटे की रोटियां आवारा श्वानो ( कुत्तों) के लिए प्रतिदिन 1 क्विंटल चुग्गा व गायो के लिए चारे की व्यवस्था हिमालया कंपनी के प्रदेश प्रतिनिधि श्री रोहित श्रीमाली द्वारा भेंट की हुई करीब 900 साबुन, नगर निगम के रैन बसेरों में ठहरे हुए अप्रवासी मजदूरों के लिए दैनिक उपयोग का सामान ब्रश कंघा साबुन तेल इत्यादि व प्रवासी मजदूरों जिनके पास नगद राशि भी नहीं थी उनके फोन भी रीचार्ज करवाये । संस्था द्वारा निरंतर जनहितार्थ के कार्य किए जाते रहेंगे संस्था का पशु पक्षियों के पानी पीने लिए 5000 पालसिए लगाने का लक्ष्य है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा संस्था भविष्य में प्राकृतिक संरक्षण को लेकर भी कार्य करने का उद्देश्य लेकर चल रही है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |