
रांकावत समाज का सामुदायिक भवन बनेगा, विधायक कोटे से 15 लाख रुपए आवंटित





बीकानेर. धरणीधर मंदिर के पास रांकावत समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। इसके लिए बीकानेर पश्चिम विधानसभा के विधायक डॉ. बी.डी.कल्ला ने 15 लाख रुपए की राशि आवंटित कर दी है। विधायक कल्ला ने जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी को विधायक कोष से राशि आवंटन के लिए कहा है। इस सामुदायिक भवन का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करवाया जाएगा। जल्द ही इस सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। इसके लिए कुछ माह पहले ही पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य व समाज के लोगों ने डॉ. बी.डी.कल्ला से मिलकर सामुदायिक भवन के निर्माण करवाने का आग्रह किया था, उसके बाद पूर्व उपमहापौर के लगातार प्रयास के बाद इस सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |