बिना ज्यादा खर्च आम लोग ले सकेंगे गाडिय़ों पर वीआईपी नम्बर, बन रही यह योजना

बिना ज्यादा खर्च आम लोग ले सकेंगे गाडिय़ों पर वीआईपी नम्बर, बन रही यह योजना

नई दिल्ली। आम लोग भी वीआईपी नंबर अपने वाहनों की रजिस्ट्रेशन प्लेट पर लगा सकेंगे। चार वर्षों में वीआईपी नंबरों के श्रेणी में आने वाले लगभग 1089 नंबरों की नीलामी नहीं हो सकी है। इन्हीं के लिए योजना बन रही है।बिना ज्यादा खर्च आम लोग ले सकेंगे गाडिय़ों पर वीआईपी नम्बर, बन रही यह योजना
सबकुछ ठीक रहा तो अब आम लोग भी वीआईपी नंबर अपने वाहनों की रजिस्ट्रेशन प्लेट पर लगा सकेंगे। पिछले चार वर्षों में वीआईपी नंबरों के श्रेणी में आने वाले लगभग 1089 नंबरों की नीलामी नहीं हो सकी है।दरअसल जिन वीआईपी और वीवीआईपी नंबरों की बोली नीलामी में नहीं लगती उन्हें फ्रीज कर दिया जाता है। बड़ी संख्या में ऐसे नंबरों को सामान्य नंबर में बदलने के लिए बैठक प्रस्तावित है। साल 2019 से पहले वीआईपी नंबर आरटीओ में अपने सम्पर्क और तय कीमत से ज्यादा रकम चुकाने पर मिलते थे।
इस प्रक्रिया पर जब सवाल खड़े हुए तो साल 2019 से वीआईपी नंबरों को ऑनलाइन बोली के जरिए आवंटित करने की व्यवस्था शुरू हुई। ऑनलाइन बोली में अधिक कीमत के चलते बड़ी संख्या में नंबर बिकने बंद हो गए। इसलिए अब मुख्यालय स्तर पर कई वीआईपी नंबरों को सामान्य नंबरों की श्रेणी में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
इस बारे में एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी का कहना है कि वीआईपी नंबरों का अपना क्रेज है। बचे हुए नंबरों को सामान्य श्रेणी में शामिल करने की कोई योजना बन तो रही है लेकिन यह मेरी जानकारी में नहीं है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |