
शहर के इस डाकघर में तैनात उपडाकपाल की हठधार्मिता से परेशान आमजन






बीकानेर। हर आदमी अपना रुपये सुरक्षित रखने के लिए डाकघर या बैक में अपनी बचत करता है लेकिन इनमें बैठे अधिकारी व अन्य कर्मचारियों की हठधर्मिता से आमजन बेहद परेशान है। हम बात कर रहे है शहर के लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित डाकघर में अव्यवस्थाओं का आलम भरा पड़ा है। मजे की बात है डाकघर में बैठे कर्मचारी पैसे जमा तो कर रहे है लेकिन जमा रसीद नहीं देते और ना ही उनकीडायरी में जमा की एन्ट्री करते है इससे कई बात आमजन को यह पता नहीं चलता कि उसने जो रुपये जमा करवाया है वो उसके खाते मेंजमा हुआ या नहीं इसको लेकर कई बार उपडाकपाल को कहा गया लेकिन उनकी हठधर्मिता है कि एक दो एन्ट्री पास बुक में एन्ट्री नहीं होती है करीब पांच बार पैसे जमा करवाने के बाद ही एन्ट्री होगी। इसको मीडिया में कई बार शिकायते आ चुकी है।
इनका कहना है
रुपये जमा होने के बाद उपभोक्ता को जमा रसीद व पास बुक में एन्ट्री करने आवश्यक है अगर ऐसा नहीं करना गलत है अगर ऐसाहुआ है तो कार्यवाही की जायेगी और एक आदेश जारी कर दिया जायेगा कि उपभोक्ता जब भी रुपये जमा करवाने आये उसकी डायरीमें एन्ट्री व जमा रसीद देनी होती है।
एएसपी
राजेन्द्र प्रसाद
सुपरीडेंट ऑफिस


