
बीकानेर एसपी पर आमजन लगा रही है भेदभाव का आरोप नयाशहर थानाधिकारी नहीं कर रहे मंत्री के आदेशों की पालना







बीकानेर एसपी पर आमजन लगा रही है भेदभाव का आरोप
नयाशहर थानाधिकारी नहीं कर रहे मंत्री के आदेशों की पालना
बीकानेर(एसकेबी) जिला पुलिस अधीक्षक व प्रदेश के मंत्री सुमित गोदारा शहर में होने वाले अपराधों को रोकने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हे। इसको लेकर रुपरेखा तैयार कर रखी है कि शाम होते ही शहर के सभी चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहेगें। तथा आने जाने वालों को रोककर तलाशी अभियान जारी है। वहीं कोतवाली पुलिस भी अब अलर्ट मोड पर आई है रात 12 बजे के बाद मोहता चौक, बड़ा बाजार, की दुकानें बंद करवा दी जाती है जिससे देर रात को बेवजह घुमने वाले युवाओं की टोली कम हो गई है। अन्यथा देर रात तक शहर में युवाओं की टोलियों बेवजह शहर की सडक़ों पर घुमते नजर आते थे। पुलिस की इतनी सख्ती के बाद भी अब दो एक दो दुकानदार चोरी छिपे अपनी दुकानों से सामान बेचते हे या पुलिस के जाते ही वापस खोल लेते है। वहीं बीकाजी की टेकरी के सामने बनी दुकान रात तीन बजे तक खुली रहती है क्या इन दुकानों को पुलिस ने अपनी शह पर खोल रखी है।
नयाशहर पुरा खुला
अगर देखा जाये तो एसपी व मंत्री के आदेशों की पालना सिर्फ कोटगेट या कोतवाली थानाधिकारी ने ही माना बाकी तो नहीं दिखता है। अगर बात नयाशहर थाना इलाके की बात करें तो नयाशहर थाना इलाके के नत्थुसर गेट के बाहर व अंदर बारहगुवाड़ा चौक, रत्ताणी व्यास का चौक, भट्टडों का चौक सहित कई ऐसे इलाके है जो रात को तीन बजे तक खुली रहती है। एक बार गश्त की टीम आकर गाड़ी में बैठे बैठे ही दुकानदारों को कहती है दुकानें बंद कर दो लेकिन दुकानदार पुलिस के जवानों की बात को सुन कर भी अनसुना कर देते है। वापस गश्त की टीम नहीं आती है जिससे दुकानदारों के हौलसेल बुलंद हे उनको कोई पुलिस का डर नहीं है।
बाहर की दुकान बंद शहर में आ रहे है नशे के तस्कर, जुआरी
पुलिस की सख्ती से शहर के परकोटे के बाहर पूरा बाजार 11 बजे ही बंद हो जाता है लेकिन शहर पूरा खुला है जिससे बदमाश लोग पूरी रात शहर में खाने पीने की चीजों के लिए घुमते है। इसलिए अब शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ेंगा।
पुलिस पर लगा भेदभाव का आरोप
इस तरह से एक थाना क्षेत्र बंद दूसरा खुला तो आमजन ने पुलिस पर भेदभाव का आरोप लगाया है लोगों का कहना क्या कोतवाली थाना अपराधों का गढ्ढा है जो बंद करवा दिया जबकि सबसे ज्यादा अपराध नयाशहर इलाके में है जिसमें चोरी, छीनाझपटी, जुआरी, नशे के तस्करी आदि लोगा रात को शहर के अंदर आते है। इससे ये साफ जाहिर हो रहा है नयाशहर थानाधिकारी पुलिस अधीक्षक व मंत्री के आदेशा की पालना नहीं कर रहे है।


