Gold Silver

समान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल का रिजल्ट जारी, 11 भर्ती एग्जाम में शामिल हो सकेंगे 8.78 लाख अभ्यर्थी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को समान पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएशन लेवल का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें 40% से ज्यादा अंक वाले 8 लाख 78 हजार 69 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं। ये अभ्यर्थी भविष्य में होने वाली ग्रेजुएशन लेवल की 11 भर्ती परीक्षाओं में CET के स्कोर के आधार पर आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- बोर्ड ने CET ग्रेजुएशन लेवल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, CET सेकेंडरी लेवल का रिजल्ट भी अंतिम दौर में है, जिसे इस महीने के आखिरी सप्ताह तक जारी करने की प्लानिंग है।

11.64 लाख अभ्यर्थियों ने दिया था एग्जाम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 27-28 सितंबर 2024 को CET ग्रेजुएशन लेवल का आयोजन किया था। इसमें 13 लाख 4 हजार 144 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 11 लाख 64 हजार 554 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। इसी तरह, पिछले साल 22, 23 और 24 अक्टूबर को CET सेकेंडरी लेवल का आयोजन किया गया था। इसमें 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 15 लाख 41 हजार 310 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

बता दें कि राजस्थान में ग्रेजुएशन लेवल के अभ्यर्थियों के लिए साल में एक बार समान पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की वैलिडिटी एक साल की होती थी। जिसे राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में 3 साल तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। हालांकि यह फैसला मौजूदा परीक्षा पर लागू नहीं होगा। ऐसे में भविष्य में होने वाली सामान पात्रता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की वैलिडिटी 3 साल की होगी।

Join Whatsapp 26