
इन अटकी भर्तियों के लिए फिर बनी समिति, बी डी कल्ला होंगे अध्यक्ष व गोविन्दराम होंगे सदस्य






बीकानेर. तृतीय श्रेणी शिक्षक व नर्स भर्ती संबंधी समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमें शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला समिति के अध्यक्ष होंगे व चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, जाहिदा खान व सुभाष गर्ग को समिति का सदस्य बनाया गया है। इसके समिति के सदस्य प्रशासनिक विभाग तथा सदस्य सचिव कार्मिक विभाग होंगे। प्रमुख सचिव, कार्मिक विभाग, सचिव जितेन्द्र उपाध्याय ने फाइल पर अनुमोदन किया। बता दें कि तृतीय श्रेणी शिक्षक वर्ष 2018 भर्ती के मूल परिणाम, रिशफल परिणाम और वेटिंग लिस्ट जारी करने के बाद रिक्त पद, उसकी संशोधित वरीयता सूची जारी करवाने का कार्य होगा। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से लंबित रही थी। नियमित नर्स भर्ती, उसमें भाजपा सरकार की ओर से कटौती किए नर्स ग्रेड द्वितीय के 4514 पद और एएनएम के 6719 पदों को पुनजीवित करने का काम होगा। ऐसे में पूरी भर्ती करवाने संबंधी काम होगा। इसके लिए विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों की मांगों की सुनवाई और परीक्षण का काम समिति करेंगी।


